
पंचायत घर में हैंडपंप रिबोर व टॉयलेट का गड्ढा बनवाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने ब्लॉक प्रांगण में किया धरना-प्रदर्शन
डांगरोल ग्राम पंचायत में हैंडपंप और टॉयलेट की समस्या पर ग्रामीणों का धरना, अधिकारियों को दी चेतावनी
सादिक सिद्दीक़ी शाह बुलेटिन.
कांधला थाना क्षेत्र के गांव डांगरोली स्थित पंचायत घर में हैंडपंप रिबोर और टॉयलेट का गड्ढा बनवाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने ब्लॉक प्रांगण में धरना-प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि जिलाधिकारी द्वारा आदेश जारी होने के बावजूद ब्लॉक अधिकारी उनकी समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
ग्रामीण नितिन कुमार ने बताया कि पंचायत घर में लंबे समय से हैंडपंप खराब पड़ा है और टॉयलेट का गड्ढा न होने से ग्रामीणों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द समस्या का समाधान नहीं किया गया तो ग्रामीण ब्लॉक स्तर पर बड़ा आंदोलन करेंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित ब्लॉक अधिकारियों की होगी।
मामले की जानकारी मिलते ही अधिकारी दिनेश कुमार मौके पर पहुंचे और धरना दे रहे ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने एक सप्ताह के भीतर हैंडपंप रिबोर कराने और टॉयलेट का गड्ढा बनवाने का आश्वासन दिया।
आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीणों ने एडीओ पंचायत को ज्ञापन सौंपकर धरना समाप्त कर दिया। धरना-प्रदर्शन के दौरान गांव डांगरोली निवासी नितिन, ओमवीर सिंह सहित कई ग्रामीण मौजूद