
गैंगस्टर एक्ट का वांछित आरोपी तमंचे व कारतूस सहित गिरफ्तार
जनपद शामली में अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशानुसार
कांधला पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित एक आरोपी को तमंचा और जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार आरोपी की पहचान शखावत (लगभग 35 वर्ष) पुत्र जुल्फाम निवासी ग्राम माल्लीपुर, थाना कांधला, जनपद शामली के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से 12 बोर का एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले से ही कई धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। उसकी तलाश में पुलिस लंबे समय से जुटी हुई थी। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया।गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर थाना कांधला में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और आगे की वैधानिक कार्रवाई जारी है।गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मच गया है और पुलिस का अभियान आगे भी जारी रहेगा।