कैराना (शामली): क्षेत्र में चोरियाें का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। रविवार की रात अज्ञात चोरों ने गांव झाड़खेड़ी में सात किसानों की ट्यूबवेलों पर धावा बोल दिया। चोरों ने ट्यूबवेल पर बने कमरे की दीवार में सेंध लगाकर पेस्टीसाइड, खाद, कीटनाशक दवाएं, स्प्रे मशीनें, रोटावेटर, विद्युत केबल और पाइप सहित हजारों रुपये का कृषि सामान चोरी कर लिया।
“विजिलेंस दर्पण” को मिली जानकारी के अनुसार, जिन किसानों के ट्यूबवेलों से चोरी हुई है, उनमें पाले राम सैनी, सेवाराम, गोपी राम, बृजपाल सैनी, कृष्णपाल सैनी, कर्मवीर और नीटा शामिल हैं। सभी किसानों ने बताया कि खेतों में बने ट्यूबवेल कमरों में रात के समय चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। सुबह जब किसान खेतों पर पहुँचे तो ताले टूटे मिले और सारा सामान गायब था।
पीड़ित किसानों ने तुरंत डायल 112 पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुँची और जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस ने घटना की जानकारी तीतरवाड़ा पुलिस चौकी के पुलिसकर्मियों के साथ साझा की है और मामले की गहन छानबीन जारी है।
ग्रामीणों ने क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर नाराजगी जताई है और रात के समय गश्त बढ़ाने की मांग की है। किसानों का कहना है कि लगातार हो रही चोरियों से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
