Oplus_131072

 

नोएडा। थाना सेक्टर-39 पुलिस ने चोरी के मामलों का खुलासा करते हुए घरों में सेंधमारी करने वाले तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से ₹1,21,000 नकद, लगभग ₹50 लाख रुपये मूल्य की ज्वैलरी, एक चोरी का मोबाइल फोन, एक DVR, चोरी में प्रयुक्त उपकरण और एक अवैध शस्त्र बरामद किया है।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, यह गिरोह बीते कुछ समय से नोएडा के विभिन्न इलाकों में बंद मकानों को निशाना बनाकर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने रणनीतिक तरीके से कार्रवाई करते हुए इन्हें धर दबोचा। पूछताछ में अभियुक्तों ने कई घरों में चोरी करने की बात कबूल की है।

बरामद किए गए सोने-चांदी के गहनों और नकदी की कुल कीमत लगभग ₹50 लाख से अधिक आंकी जा रही है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि ये चोरी किए गए माल को कहां और किस नेटवर्क के जरिये बेचते थे।

थाना प्रभारी ने बताया कि तीनों अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा। पुलिस टीम ने जिस सतर्कता और तत्परता से यह बड़ी सफलता हासिल की है, उसकी वरिष्ठ अधिकारियों ने सराहना की है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!