Oplus_131072
नोएडा। थाना फेस-1 पुलिस ने मोबाइल फोन चोरी और स्नैचिंग की वारदातों में शामिल तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से 34 चोरी और स्नैचिंग किए गए मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग दस लाख रुपये बताई जा रही है।
गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त एक चोरी की मोटरसाइकिल और एक अवैध शस्त्र भी बरामद किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी आसपास के क्षेत्रों में राह चलते लोगों से मोबाइल छीनकर फरार हो जाते थे और बाद में इन्हें सस्ते दामों पर बेच देते थे।
थाना फेस-1 पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए संदिग्धों को घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ में आरोपियों ने कई घटनाओं में शामिल होने की बात कबूल की है। वर्तमान में पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर उनसे जुड़े अन्य गिरोहों और रिसीवरों की जानकारी जुटा रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ पहले से भी आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। बरामद मोबाइल फोनों की मालिकाना जानकारी निकालकर जल्द ही उन्हें उनके असली मालिकों को लौटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
