शामली, 29 दिसम्बर 2025। पुलिस अधीक्षक शामली श्री एन.पी. सिंह के निर्देशन में सोमवार को जनपदभर में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से शामली पुलिस द्वारा सभी थाना क्षेत्रों में बैंकों और एटीएम की व्यापक चेकिंग अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान थानाध्यक्षों तथा चौकी प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्र में स्थित राष्ट्रीयकृत एवं निजी बैंकों, एटीएम केंद्रों का निरीक्षण करते हुए सुरक्षा उपकरणों, सीसीटीवी कैमरे, सिक्योरिटी गार्डों की तैनाती और अलार्म सिस्टम की जांच की। अधिकारियों ने बैंक कर्मियों को सुरक्षा से संबंधित दिशा-निर्देश भी दिए और उन्हें सतर्क रहने की सलाह दी।
पुलिस बल ने आम नागरिकों से भी वार्ता कर बैंक लेन-देन के दौरान सावधानी बरतने, संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की। साथ ही बताया कि त्योहारों और वर्षांत के अवसर पर अपराधियों की गतिविधियां बढ़ सकती हैं, इसलिए हर स्तर पर चौकसी आवश्यक है।
एसपी शामली श्री एन.पी. सिंह ने कहा कि जनपद की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे नियमित रूप से बैंकों की निगरानी करें, ताकि जनमानस को पूर्ण सुरक्षा का भरोसा मिल सके।
