20251229_113200

 

अहमदाबाद, 28 दिसंबर — केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने रविवार को अहमदाबाद में आयोजित भारतीय चिकित्सा संघ (Indian Medical Association – IMA) के राष्ट्रीय सम्मेलन ‘IMA नेटकॉन 2025’ को संबोधित किया।

इस अवसर पर अपने संबोधन में अमित शाह ने IMA के शताब्दी वर्ष पर संस्था को बधाई दी और कहा कि किसी भी संस्था के 100 वर्ष पूरे होना अपने आप में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। उन्होंने कहा, “जब कोई संस्था 100 साल का सफर पूरा करती है, तो वह अपने पीछे बहुत बड़ा इतिहास और परंपरा छोड़ जाती है। यह शताब्दी वर्ष सिर्फ गौरव का नहीं, बल्कि आने वाली चुनौतियों का भी प्रतीक होता है।”

अमित शाह ने कहा कि देश के चिकित्सा क्षेत्र में IMA की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही है। उन्होंने डॉक्टरों को समाज सेवा का सबसे बड़ा उदाहरण बताते हुए कहा कि चिकित्सा समुदाय ने देश की हर कठिन घड़ी में—चाहे वह महामारी हो या आपदा—हमेशा अग्रिम पंक्ति में रहकर सेवा की है।

गृह मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र को सशक्त बनाने के लिए निरंतर नीतिगत सुधार कर रही है, ताकि हर नागरिक तक गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं पहुंच सकें। उन्होंने IMA से आह्वान किया कि वह आने वाले समय में भी स्वास्थ्य शिक्षा, अनुसंधान और ग्रामीण चिकित्सा में और अधिक भूमिका निभाए।

कार्यक्रम में देशभर से आए चिकित्सकों, विशेषज्ञों और स्वास्थ्य नीति निर्माताओं ने भाग लिया और चिकित्सा क्षेत्र के भविष्य पर विचार-विमर्श किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!