जलालाबाद (शामली)। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुराने बस स्टैंड, इंदिरा गेट पर उत्साह और जोश के साथ सपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं जनपद शामली के S.I.R. प्रभारी चौधरी रुद्र सैन का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर उन्हें फूल-मालाओं से लादकर सम्मानित किया गया तथा उनके 66वें जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं दी गईं।
कार्यक्रम का नेतृत्व रविंद्र प्रधान जोगी (प्रदेश उपाध्यक्ष, पिछड़ा वर्ग) एवं जहीर मलिक (चेयरमैन, नगर पंचायत) ने किया। स्वागत समारोह में सपा कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही, जिससे पूरे क्षेत्र में राजनीतिक उत्साह का माहौल देखने को मिला।
अपने संबोधन में चौधरी रुद्र सैन ने कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि प्रत्येक कार्यकर्ता B.L.A. की तर्ज पर बूथ अध्यक्ष बनकर पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे सपा मिशन 2027 को सफल बनाते हुए अखिलेश यादव को पुनः उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने के लिए पूरी ताकत से जुट जाएं।
इस अवसर पर साजिद मलक, सलीम चौधरी, इस्तकार चौधरी (सभासद), डॉ. राजकुमार कश्यप (एमएलसी प्रतिनिधि), डॉ. अनुज सैनी, मो. हम्माद, इकराम राव, नीरज जाटव, राजकुमार जोगी, राजन, इनाम कुरैशी, हफिज कुरैशी, नसीम राही सहित अनेक समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम ने क्षेत्र में संगठनात्मक मजबूती और आगामी चुनावों को लेकर नई ऊर्जा का संचार किया।