कैराना। भारतीय योग संस्थान कैराना ने योग साधना केंद्र डी.के. कॉन्वेंट स्कूल, टीचर्स कॉलोनी कैराना में महिला योग शक्ति दिवस हर्षोल्लास व भव्यता के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डी.के. कॉन्वेंट स्कूल के डायरेक्टर राजकुमार व योग शिक्षिका मधु सैनी द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुआ। इसके बाद साधकों व साधिकाओं ने मां सरस्वती एवं भारत माता को नमन किया।
योग शिक्षिका मधु सैनी ने ओम उच्चारण व गायत्री मंत्र के साथ योग साधना प्रारंभ कराई। विभिन्न प्रशिक्षकों द्वारा सूर्य नमस्कार, ताड़ासन, मंडूकासन, उष्ट्रासन, भुजंगासन, शलभासन, सेतुबंधासन सहित अनेक योगासन कराए गए। संजय राजवंशी ने प्राणायाम व ध्यान क्रिया कराते हुए महिलाओं के लिए योग के महत्व पर प्रकाश डाला और भारतीय योग संस्थान के संस्थापक स्व. श्री प्रकाशलाल जी के विचारों को साझा किया।
मुख्य अतिथि राजकुमार ने महिला योग शक्ति दिवस की शुभकामनाएं दीं। अंत में प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में राजकुमार, संजय राजवंशी, मधु सैनी, वीरेंद्र सैनी, घनश्याम, मांगे राम, संजय गर्ग, रेनू राजवंशी, बबीता गर्ग, सुमन रोहिला सहित अन्य साधक उपस्थित रहे।