20251225_210931

 

शामली। पुलिस अधीक्षक शामली श्री एन.पी. सिंह के निर्देशन में चल रहे Mission Shakti 5 अभियान के तहत कोतवाली शामली पुलिस ने खोए हुए एक नाबालिग बालक को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों से मिलाकर सराहनीय उदाहरण प्रस्तुत किया। अभियान का उद्देश्य महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए त्वरित व संवेदनशील पुलिस कार्रवाई सुनिश्चित करना है।

सूचना मिली कि एक नाबालिग बालक संदिग्ध परिस्थितियों में भटकता हुआ दिखाई दे रहा है, जिस पर थाना कोतवाली शामली पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और बच्चे को अपने संरक्षण में लिया। पुलिसकर्मियों ने बच्चे से सावधानीपूर्वक जानकारी लेकर उसकी पहचान और पते के संबंध में आवश्यक विवरण जुटाए तथा आसपास के क्षेत्र, पड़ोसियों और संभावित परिजनों से संपर्क साधकर उसके परिवार का पता लगाने के प्रयास शुरू किए।

कुछ ही समय में पुलिस टीम ने बच्चे के परिजनों का पता लगा लिया और विधिक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद नाबालिग को सकुशल उनके सुपुर्द कर दिया। परिजन अपने बच्चे को सुरक्षित वापस पाकर भावुक हो उठे और शामली पुलिस, विशेषकर कोतवाली टीम व वरिष्ठ अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Mission Shakti 5 के तहत उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा महिला व बाल सुरक्षा, गुमशुदा बच्चों की तलाश, सड़कों व सार्वजनिक स्थलों पर भटकते हुए बच्चों और महिलाओं को सुरक्षित संरक्षण देने जैसी कार्रवाइयों पर विशेष जोर दिया जा रहा है। निर्देशों के अनुसार जनपद के सभी थानों को ऐसे मामलों में संवेदनशील, त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करने के लिए विशेष रूप से निर्देशित किया गया है।

जिले में चल रहे इस अभियान के दौरान बालकों, बालिकाओं और महिलाओं की सुरक्षा से जुड़े मामलों में लगातार सक्रियता दिखाई जा रही है, जिससे आमजन में पुलिस के प्रति भरोसा और सुरक्षा की भावना मजबूत हो रही है। पुलिस प्रशासन ने अपील की है कि यदि किसी स्थान पर कोई बच्चा या महिला अकेली, डरी-सहमी या भटकी हुई दिखाई दे तो तुरंत नजदीकी थाने या डायल 112/महिला हेल्पलाइन 1090 पर सूचना दें, ताकि समय रहते सहायता मुहैया कराई जा सके।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!