सहारनपुर: जनपद पुलिस द्वारा चलाए जा रहे “ऑपरेशन सवेरा — नशे के अंधकार से जीवन के उजाले की ओर” अभियान के तहत थाना नकुड़ पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 270 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त के पास से बरामद की गई स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार मूल्य लगभग 54 लाख रुपये आँकी गई है। यह कार्यवाही नशा तस्करी पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से की गई है, जिसके तहत जिलेभर में लगातार चेकिंग अभियान चल रहा है।
थाना नकुड़ पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत आवश्यक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया है। पुलिस अधीक्षक ने टीम को सराहनीय कार्य के लिए प्रशंसा व्यक्त करते हुए नशे के व्यापार में संलिप्त अन्य तत्त्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
पुलिस ने अपील की है कि आमजन नशे के खिलाफ चल रहे इस अभियान में सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।