IMG-20251224-WA0013

 

सहारनपुर। गुलवेज़ आलम। राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर एल. मोन. स्कूल, जनक नगर सहारनपुर में विश्व उपभोक्ता संगठन भारत के तत्वावधान में विचार गोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संगठन की राष्ट्रीय महासचिव डॉ. शाज़िया नाज़ ने उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक होने का आह्वान करते हुए कहा कि आज के डिजिटल युग में जानकारी के बावजूद उपभोक्ता अपने अधिकारों की रक्षा के लिए आगे नहीं आता, जिससे शोषण बढ़ रहा है।

डॉ. शाज़िया नाज़ ने अपने ओजस्वी और तथ्यपरक संबोधन में उपभोक्ता संरक्षण के कानूनी पहलुओं को सरल भाषा में समझाया। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता यदि अपने अधिकारों को समझ ले तो न्याय उसके द्वार पर खड़ा है। उपभोक्ता हितों के लिए लगातार सक्रिय रहने वाली डॉ. शाज़िया नाज़ की स्पष्ट सोच, मजबूत तर्क और जनहितकारी दृष्टिकोण की गोष्ठी में मौजूद वक्ताओं व श्रोताओं ने खुलकर सराहना की।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता सुश्री बबीता झा ने कहा कि उपभोक्ता हितों के बेहतर संरक्षण के लिए प्रत्येक जिले में स्वैच्छिक आंदोलन खड़ा करना आवश्यक है। उन्होंने भ्रामक विज्ञापनों से सावधान रहने की अपील की।

विश्व उपभोक्ता संगठन भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष असगर आलम ने संक्षेप में कहा कि उपभोक्ताओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना चाहिए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता एल. मोन. स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ. साधना बाहरी ने की। उन्होंने कहा कि विद्यालय स्तर से ही उपभोक्ता संरक्षण की शिक्षा दी जानी चाहिए।

गोष्ठी से पूर्व दिल्ली से आईं सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता सुश्री बबीता झा, जिन्हें संगठन की राष्ट्रीय महासचिव मनोनीत किया गया, तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष असगर आलम का महानगर अध्यक्ष अरशद जमाल, महासचिव आरिफ खान, उपाध्यक्ष आदिल खान, सचिव अनुज गोयल ने माल्यार्पण व पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।

इस अवसर पर डॉ. यासमीन राव एडवोकेट को उत्तर प्रदेश का चेयरपर्सन तथा साजिद सिद्दीकी (मुजफ्फरनगर) को उत्तर प्रदेश का वाइस चेयरमैन मनोनीत किया गया। नवनियुक्त पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र, आईडी कार्ड व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!