पुण्यतिथि पर श्रद्धा, सम्मान और स्मृतियों के साथ हुआ भावपूर्ण आयोजन
कैराना। पत्रकारिता के क्षेत्र में निर्भीकता और सच्चाई की पहचान रहे, प्रवेज़ केसरी समाचार पत्र के संस्थापक मरहूम सलीम अहमद की 25वीं पुण्यतिथि पर बुधवार को नगर में उन्हें गहरी अकीदत और सम्मान के साथ याद किया गया। इस अवसर पर मायापुर रोड स्थित उनके पुत्र परवेज़ आलम एवं गुलवेज़ आलम (संपादक, प्रवेज़ केसरी) के आवास पर एक भावुक शोक सभा का आयोजन हुआ, जहां परिजनों, पत्रकारों और गणमान्य नागरिकों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
हादसे में दो निडर पत्रकारों का हुआ था असमय निधन
ज्ञात हो कि 24 दिसंबर 2021 को हरियाणा के करनाल के पास हुए एक भीषण सड़क हादसे में कैराना के दो वरिष्ठ और बेबाक पत्रकार—
प्रवेज़ केसरी के संस्थापक सलीम अहमद तथा
इंसाफ का आईना के संपादक दिनेश भटनागर—
का दुखद निधन हो गया था। इस हृदयविदारक घटना ने न सिर्फ पत्रकारिता जगत, बल्कि पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया था।
दुआओं और श्रद्धांजलि के साथ याद किया गया योगदान
शोक सभा के दौरान मरहूम सलीम अहमद की मग़फिरत के लिए विशेष दुआ कराई गई, जबकि दिवंगत पत्रकार दिनेश भटनागर को पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। वक्ताओं ने दोनों पत्रकारों के निष्पक्ष लेखन, निर्भीक विचारों और सामाजिक सरोकारों को याद करते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा सत्य और न्याय के पक्ष में अपनी कलम चलाई।
पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति
वक्ताओं ने कहा कि सलीम अहमद और दिनेश भटनागर जैसे पत्रकार समाज की सच्ची आवाज थे। उनकी निर्भीक पत्रकारिता और सिद्धांतों की कमी को कभी पूरा नहीं किया जा सकता। उन्होंने युवा पत्रकारों से उनके आदर्शों को अपनाने और निष्पक्ष पत्रकारिता की राह पर चलने का आह्वान किया।
प्रवेज़ केसरी रहेगा सत्य और जनहित की आवाज
कार्यक्रम के समापन पर परवेज़ आलम एवं गुलवेज़ आलम ने शोक सभा में उपस्थित सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उनके पिता द्वारा स्थापित मूल्यों और सिद्धांतों पर चलते हुए प्रवेज़ केसरी सदैव सत्य, निष्पक्षता और जनहित की आवाज बनकर पत्रकारिता की सेवा करता रहेगा।