शामली। थाना आदर्शमंडी पुलिस ने थाना क्षेत्रान्तर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बनत में हुई चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से चोरी किया गया शत-प्रतिशत सामान बरामद कर लिया है, साथ ही घटना में प्रयुक्त वाहन भी जब्त किया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक शामली सुमित शुक्ला ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बनत में हाल ही में हुई चोरी की वारदात के बाद पुलिस टीमों को सक्रिय किया गया था। स्थानीय पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान की तथा मुखबिर की सूचना पर उन्हें दबोच लिया।
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त हुई हैं। उन्होंने चोरी की वारदात में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी किया गया सम्पूर्ण सामान बरामद किया है, जिसमें स्वास्थ्य केन्द्र से चोरी की गई आवश्यक सामग्री शामिल है।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस प्रकार की आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। क्षेत्र की जनता के सहयोग से अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी तेजी से हो रही है। दोनों आरोपियों के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।