कोतवाली प्रभारी समय पाल अत्री की टीम ने दिखाई बहादुरी, जंगल में घेराबंदी कर पकड़ा बदमाश।
शामली। 23 दिसंबर। थाना कैराना पुलिस ने आज एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने थाना झिंझाना क्षेत्र में हुई लूट की घटना में वांछित ₹25,000 के ईनामी बदमाश को मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद अपर पुलिस अधीक्षक शामली सुमित शुक्ला ने घटना की पूरी जानकारी मीडिया को दी।
विजिलेंस दर्पण को मिली जानकारी के अनुसार, कोतवाली प्रभारी समय पाल अत्री अपनी पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इस दौरान उन्हें एक संदिग्ध गाड़ी दिखाई दी पुलिस टीम ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन वो बदमाश पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारते हुए फरार हो गए, पुलिस टीम द्वारा उसका पीछा किया गया तो उसमें से तीन बदमाश कूद कर गन्ने के खेत में घुस गए, समय पाल अत्री ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपनी टीम के साथ खेतों की घेराबंदी की।
पुलिस को देखते ही बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिस पर कोतवाली प्रभारी अत्री ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी फायरिंग की। पुलिस की सटीक कार्रवाई में बदमाश घायल हो गया और मौके पर ही काबू में आ गया। बाकी दो बदमाश फरार हो गए, फरार बदमाशो की तलाश जारी है।
घटना की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक शामली स्वयं मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। उन्होंने कोतवाली प्रभारी समय पाल अत्री और उनकी टीम की त्वरित कार्रवाई तथा साहसिक भूमिका की प्रशंसा की।
एएसपी ने बताया कि घायल बदमाश पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और वह काफी समय से फरार था। उसकी गिरफ्तारी से क्षेत्र में सक्रिय अपराधी तत्वों पर अंकुश लगेगा।
कैराना क्षेत्र के नागरिकों ने भी पुलिस की वीरता और तत्परता की सराहना करते हुए कोतवाली प्रभारी समय पाल अत्री और उनकी टीम को बधाई दी है।
