नोएडा पुलिस कमिश्नर के निर्देशानुसार तथा संयुक्त पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) के पर्यवेक्षण में, पुलिस उपायुक्त लाइसेंस श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों के मानसिक स्वास्थ्य और तनाव-मुक्ति को ध्यान में रखते हुए रिज़र्व पुलिस लाइन, गौतमबुद्धनगर में योग एवं मेडिटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में पुलिस लाइन में नियुक्त अधिकारी और कर्मचारीगण के साथ-साथ आरटीसी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों ने भी सक्रिय रूप से हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान हार्टफुलनेस संस्था की टीम ने योग एवं ध्यान के वैज्ञानिक और व्यावहारिक लाभों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। संस्था से आए विशेषज्ञों ने बताया कि योग और मेडिटेशन से न केवल रक्त परिसंचरण में सुधार होता है, बल्कि तनाव, चिंता और मानसिक थकान से मुक्ति भी मिलती है। साथ ही इससे मानसिक स्पष्टता, आत्मसंयम और एकाग्रता में उल्लेखनीय वृद्धि होती है।
कार्यक्रम स्थल पर पुलिस उपायुक्त लाइसेंस श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह के अलावा हार्टफुलनेस संस्था से श्री आर. झा, श्री अजय इंदोलिया, श्री अमित वर्मा, श्रीमती ज्योति, श्री कुशवाहा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
पुलिस विभाग ने इस पहल को भविष्य में भी नियमित रूप से जारी रखने की योजना व्यक्त की, ताकि बल के प्रत्येक सदस्य का मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य सुदृढ़ बना रहे।