नोएडा। थाना सेक्टर-63 (सेंट्रल नोएडा) पुलिस ने नाबालिग लड़कों को बहला-फुसलाकर उनसे मोबाइल फोन चोरी कराने वाले एक गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने इस गिरोह से जुड़े चार शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि चोरी में इस्तेमाल किए जा रहे चार नाबालिगों को अभिरक्षा में लिया गया है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, गिरोह लंबे समय से क्षेत्र में सक्रिय था और नाबालिग बच्चों को लालच देकर उनसे विभिन्न इलाकों में मोबाइल फोन चोरी करवाता था। बाद में आरोपी इन चोरी किए गए मोबाइलों को सस्ते दामों पर बेच देते थे।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कई चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए हैं। फिलहाल पुलिस गिरोह के अन्य संभावित सदस्यों और नेटवर्क की जांच कर रही है।
प्रभारी निरीक्षक, थाना सेक्टर-63 ने बताया कि यह कार्रवाई लगातार बढ़ती मोबाइल चोरी की घटनाओं के बाद की गई थी। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है, और उनसे मिली जानकारी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।