20251221_180008

 

सहारनपुर। जनपद के थाना मण्डी पुलिस ने ATM कार्ड बदलकर ठगी करने वाले एक सक्रिय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की, जिसके दौरान अभियुक्तों के पास से ₹3000 नकद राशि व तीन अवैध चाकू बरामद किए गए हैं।

“विजिलेंस दर्पण” को मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों का तरीका यह था कि वे भीड़भाड़ वाले ATM केंद्रों पर अवसर की तलाश में रहते थे। किसी ग्राहक का ध्यान भटकाकर उसका ATM कार्ड बदल देते थे और बाद में खाते से रकम निकाल लेते थे। पुलिस को ऐसे कई मामलों में इनके संलिप्त होने के सुराग मिले हैं।

थाना मण्डी प्रभारी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और उनके आपराधिक नेटवर्क से जुड़ी जानकारियां हासिल की जा रही हैं। पुलिस को उम्मीद है कि इस कार्रवाई से क्षेत्र में बढ़ रहे ATM ठगी के मामलों पर अंकुश लगेगा।

सहारनपुर पुलिस प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वह ATM का उपयोग करते समय सावधानी बरतें और किसी अनजान व्यक्ति की मदद लेने से बचें। किसी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि ऐसे अपराधों पर समय रहते रोक लगाई जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!