सहारनपुर। थाना नांगल पुलिस और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में ट्रैक्टर और मकान में हुई चोरी की वारदात का सफल अनावरण किया गया है। पुलिस ने मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किया गया ट्रैक्टर, नगदी और सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए हैं।
जानकारी के अनुसार, हाल ही में थाना नांगल क्षेत्र में एक किसान के घर और उसके खेत से ट्रैक्टर व कीमती सामान की चोरी की गई थी। घटना के खुलासे के लिए क्षेत्राधिकारी के निर्देशन में पुलिस व सर्विलांस टीम को लगाया गया। टीम ने तकनीकी साक्ष्यों व मुखबिर की सूचना के आधार पर गहन पड़ताल की और आखिरकार दोनों अभियुक्तों को धर दबोचा।
गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए हैं। दोनों ने अपने अपराध कबूल करते हुए बताया कि वे चोरी का ट्रैक्टर बेचने की फिराक में थे। पुलिस ने बरामद ट्रैक्टर, नगदी और जेवरात जब्त कर लिए हैं।
थाना प्रभारी नांगल ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम की इस सराहनीय कार्यवाही पर वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रशंसा व्यक्त की है।