गोंडा। गोंडा पुलिस ने धोखाधड़ी के विरुद्ध अपनी जीरो टॉलरेंस नीति के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो स्वयं को एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) अधिकारी बताकर लोगों को ठग रहे थे। पुलिस ने जालसाजी में शामिल छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 431 सफेद धातु के सिक्के, एक धातु का कलश, दो फर्जी पुलिस परिचय पत्र और घटना में प्रयुक्त एक चारपहिया वाहन बरामद किया गया है।
“विजिलेंस दर्पण” को मिली जानकारी के अनुसार, 18 दिसंबर 2025 को गोंडा जिले में नए मंदिर के निर्माण के लिए खुदाई का कार्य चल रहा था। खुदाई के दौरान मजदूरों को एक ठोस धातु का कलश मिला, जिसमें बड़ी संख्या में सफेद धातु के सिक्के भरे हुए थे। इसी दौरान कुछ लोग मौके पर पहुंचे और खुद को एसटीएफ अधिकारी बताते हुए जांच के नाम पर कलश अपने कब्जे में ले लिया और वाहन में रखकर वहां से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही गोंडा पुलिस हरकत में आई और मुखबिरों की मदद से आरोपियों को तलाशने में जुट गई। पुलिस की त्वरित कार्रवाई में सभी छह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। प्रारंभिक जांच में उनके द्वारा प्रयुक्त पुलिस परिचय पत्र फर्जी और कूटरचित पाए गए।
एसपी गोंडा ने बताया कि पुलिस धोखाधड़ी के हर मामले पर सख्त रुख अपनाए हुए है और ऐसे किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। गिरफ्तार आरोपियों पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।