Oplus_131072

 

मुरादाबाद। आर्थिक अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण की दिशा में मुरादाबाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने फर्जी बिल ट्रेडिंग और बोगस फर्म बनाकर करोड़ों रुपये की GST चोरी करने वाले गिरोह के मुख्य अभियुक्त, एक चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए) को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार, अभियुक्त लंबे समय से फर्जी कंपनियाँ बनाकर सरकारी राजस्व को हानि पहुँचा रहा था। जांच में सामने आया है कि मेरठ निवासी एक व्यक्ति उसे कुछ सिम कार्ड और कई फर्मों से संबंधित डाटा उपलब्ध कराता था। इन डाटाओं में GST सर्टिफिकेट, यूजर नेम और पासवर्ड शामिल होते थे, जिनका इस्तेमाल कर अभियुक्त जीएसटी पोर्टल पर नई बोगस फर्में तैयार करता था।

इन फर्जी फर्मों के नाम पर ई-मेल आईडी, फर्जी बिल, और ई-वे बिल बनाकर माल की ट्रेडिंग के नाम पर करोड़ों रुपये का GST घोटाला किया गया। पुलिस जांच में यह भी उजागर हुआ है कि अब तक अभियुक्त और उसके साथियों ने लगभग 500 से अधिक फर्मों के मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी बदल दिए हैं ताकि ट्रांजैक्शन का कोई वास्तविक रिकॉर्ड न बचे।

मुरादाबाद पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर विस्तृत पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई से राज्य में फर्जी बिलिंग और कर चोरी के ऐसे नेटवर्क पर बड़ा प्रहार हुआ है। मामले से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश और डिजिटल साक्ष्यों की फॉरेंसिक जांच जारी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!