आज़मगढ़। आजमगढ़ पुलिस ने फर्जी पुलिसकर्मी बनकर लोगों से ठगी करने वाले एक जालसाज को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की है। आरोपी ने खुद को पुलिस उप-निरीक्षक बताकर शादी की और लोगों से छल-कपट के माध्यम से धन अर्जित किया।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त ने स्वयं को प्रयागराज जनपद के थाना कर्नलगंज में तैनात बताया था। उसने शादी के उद्देश्य से फर्जी तरीके से सिपाही और उप-निरीक्षक के परिचय पत्र एवं नियुक्ति पत्र तैयार कराए। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दो फर्जी पुलिस परिचय पत्र और एक उप-निरीक्षक की वर्दी बरामद की है।
बताया जा रहा है कि आरोपी ने अपनी पहचान छिपाकर विवाह किया और विवाह के बाद अपने ससुराल पक्ष को यह विश्वास दिलाया कि वह प्रयागराज थाने में तैनात पुलिस उप-निरीक्षक है। आरोपी यही नहीं रुका — उसने वर्दी पहनकर आसपास के लोगों से परिचय बढ़ाया और नौकरी व अन्य सुविधाओं का झांसा देकर उनसे धन ठगी की।
पुलिस ने उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही यह जांच भी की जा रही है कि आरोपी ने अब तक कितने लोगों को अपने झांसे में लेकर आर्थिक लाभ हासिल किया। पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि ऐसे जालसाजों के खिलाफ सख्त और निर्णायक कार्रवाई जारी रहेगी ताकि निर्दोष लोग उनकी ठगी का शिकार न बनें।