19_06_2025-jabalpur_woman_fraud

 

सहारनपुर। जनपद सहारनपुर में साइबर अपराध पर प्रभावी नियंत्रण के लिए पुलिस प्रशासन ने व्यापक कार्रवाई शुरू की है। जिला पुलिस ने साइबर ठगी और ऑनलाइन फ्रॉड की हर शिकायत को गंभीरता से लेते हुए शत-प्रतिशत एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, जिन मामलों में लोगों के खातों से ठगी की गई धनराशि निकाली गई है, उसे तत्काल प्रभाव से फ्रीज कराकर प्रभावित व्यक्तियों को वापस कराने की कार्रवाई तेजी से की जा रही है।

साइबर अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए सहारनपुर पुलिस ने पड़ोसी जिलों के साइबर अपराध से जुड़े डाटा और संदिग्ध अपराधियों की जानकारी आपसी समन्वय से साझा करने की व्यवस्था भी की है। इससे न केवल अपराधियों की पहचान में आसानी होगी, बल्कि अंतरजनपदीय साइबर ठगी नेटवर्क पर भी नियंत्रण पाया जा सकेगा।

जनसाधारण को साइबर जागरूक बनाने के लिए पुलिस ने अब तक लगभग 18,000 स्थानों पर टोल-फ्री नंबर 1930 तथा साइबर थाना का CUG नंबर 7839876635 अंकित करवाया है। इन स्थानों पर दुकानों, बैंकों, सरकारी दफ्तरों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में यह नंबर स्पष्ट रूप से प्रदर्शित किए गए हैं ताकि कोई भी व्यक्ति साइबर अपराध का शिकार होने पर तुरंत पुलिस को सूचित कर सके।

 

एसएसपी सहारनपुर ने जनसाधारण से अपील की है कि यदि किसी व्यक्ति के साथ साइबर ठगी या ऑनलाइन धोखाधड़ी होती है, तो वह तुरंत 1930 या साइबर थाना CUG नंबर 7839876635 पर संपर्क करके जानकारी दें। त्वरित सूचना से पुलिस को कार्रवाई करने और धनराशि फ्रीज कराने में मदद मिलेगी, जिससे नुकसान से बचा जा सके।

जनपद प्रशासन का कहना है कि साइबर अपराध की रोकथाम वर्तमान समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है, और सहारनपुर पुलिस इसे सर्वोच्च प्राथमिकता के रूप में देख रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!