सहारनपुर। सहारनपुर परिक्षेत्र में DIG श्री अभिषेक सिंह के निर्देशन में चल रहा “ऑपरेशन सवेरा” अभियान अब बड़ी सफलता की ओर है। इस अभियान का उद्देश्य मादक पदार्थों, प्रतिबंधित दवाओं और नशे के अवैध कारोबार पर प्रभावी रोकथाम करना है, जिसके तहत तीनों जिलों — सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली — में समन्वित कार्रवाई की जा रही है।
अभियान के तहत 18 दिसंबर 2025 तक पुलिस ने कुल 431 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनसे बरामद मादक पदार्थों की कुल कीमत लगभग ₹56,76,78,130 (छप्पन करोड़, छिहत्तर लाख, अठहत्तर हजार, एक सौ तीस रुपये) आंकी गई है, जो अब तक की एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
जनपद शामली पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त तीन अभ्यस्त अपराधियों –
- जितेन्द्र उर्फ जित्ता पुत्र पीतम सिंह निवासी ग्राम किवाना थाना कांधला,
- रवि उर्फ मास्टर पुत्र अजब सिंह निवासी ग्राम नाला थाना कांधला,
- औरंगजेब खाँ उर्फ परवेज पुत्र अमानत खाँ निवासी मौहल्ला आर्यपुरी, कस्बा बनत थाना आदर्श मण्डी,
को PIT NDPS की धारा 3(1) के अंतर्गत जिला कारागार मुजफ्फरनगर में निरुद्ध कराया गया।
वहीं, सहारनपुर पुलिस ने नशे के कारोबार में लिप्त इस्लाम पुत्र कमरूदीन, निवासी ग्राम मैनपुरा उर्फ मोहनपुरा थाना गंगोह को भी PIT NDPS की धारा 3(1) के अंतर्गत निरुद्ध करते हुए जेल भेजा है।
इसके अतिरिक्त, मुजफ्फरनगर पुलिस ने नशे के किंगपिन अब्दुल कादिर पुत्र जुल्फिकार निवासी जिजौला थाना झिंझाना जनपद शामली के विरुद्ध NDPS Act की धारा 68-F के तहत कार्रवाई करते हुए उसकी लगभग ₹10 करोड़ मूल्य की संपत्ति जब्त की है।
“ऑपरेशन सवेरा” के तहत पुलिस का यह संगठित अभियान नशे के खिलाफ सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति का प्रतिबिंब माना जा रहा है। आने वाले दिनों में इस अभियान को और व्यापक स्तर पर जारी रखने की योजना बनाई गई है, ताकि समाज को नशे के अंधकार से बाहर निकालकर एक स्वस्थ और सुरक्षित वातावरण प्रदान किया जा सके।