शामली, 19 दिसम्बर। आज शामली जिले में पुलिस विभाग का माहौल विशेष रहा, जब एडीजी ज़ोन मेरठ श्री भानु भास्कर ने अपने औचक निरीक्षण दौरे के तहत कोतवाली शामली में पहुंचकर परेड की सलामी ली। इस अवसर पर ज़िला अधिकारी (DM) शामली, पुलिस अधीक्षक (SP) शामली और अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान एडीजी भानु भास्कर ने पुलिस बल की परेड का निरीक्षण किया और जवानों की अनुशासन, वर्दी तथा परेड प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने अधिकारियों को कानून-व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने के निर्देश दिए और जनता से बेहतर संवाद एवं सेवा भावना पर बल दिया।
इस मौके पर पुलिस लाइन और कोतवाली परिसर की विभिन्न व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की गई। एडीजी ज़ोन ने थाने की साफ-सफाई, अभिलेख प्रबंधन एवं नागरिक सुविधाओं संबंधी व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। अंत में उन्होंने शामली पुलिस के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ज़िले में कानून-व्यवस्था बेहतर बनाए रखने के लिए सभी अधिकारी निरंतर सक्रिय हैं।