शामली, 19 दिसंबर। मेरठ जोन के एडीजी श्री भानु भास्कर ने शुक्रवार को शामली शहर में सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था की स्थिति का जायजा लेने के लिए फुट पेट्रोलिंग की। इस दौरान उनके साथ ज़िला अधिकारी (डीएम) शामली, पुलिस अधीक्षक (एसपी) शामली तथा जिले के अन्य वरिष्ठ अधिकारी और पुलिस बल भी मौजूद रहे।
एडीजी भानु भास्कर ने कोतवाली शामली से पैदल मार्च की शुरुआत की और नगर के मुख्य मार्गों — हनुमान रोड, गांधी चौक, मैन बाजार, जामा मस्जिद, फव्वारा चौक से लेकर कैराना रोड तक घूमकर स्थानीय हालात का निरीक्षण किया। उन्होंने रास्ते में मौजूद दुकानदारों, नागरिकों और पुलिस कर्मचारियों से संवाद स्थापित किया तथा क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए।
पेट्रोलिंग के दौरान एडीजी ने पुलिस बल को सतर्क रहने, संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखने और आम नागरिकों के साथ विनम्र व्यवहार बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है, और किसी भी स्थिति में अराजक तत्वों को शांति भंग नहीं करने दिया जाएगा।