सहारनपुर, 19 दिसंबर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के निर्देशन में आज जनपद के सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना कार्यालयों में “जनसुनवाई” का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में आम नागरिकों ने अपनी शिकायतें और समस्याएं पुलिस प्रशासन के समक्ष रखीं।
जनसुनवाई के दौरान थाना प्रभारियों ने प्रत्येक फरियादी की बात को ध्यानपूर्वक सुना और संबंधित प्रकरणों के निस्तारण के लिए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि समस्त शिकायतों का समाधान नियम और कानून के अनुरूप किया जा रहा है ताकि आमजन को शीघ्र न्याय मिल सके।
SSP सहारनपुर ने बताया कि इस जनसुनवाई का उद्देश्य जनता और पुलिस के बीच संवाद को और मजबूत बनाना है। ऐसे प्रयासों से न केवल जनता का पुलिस पर विश्वास बढ़ता है, बल्कि पारदर्शिता और उत्तरदायित्व की भावना भी सशक्त होती है।
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी समस्या, विवाद या शिकायत के मामले में बिना झिझक पुलिस से संपर्क करें ताकि समय पर और निष्पक्ष समाधान सुनिश्चित किया जा सके।
