शामली। एसपी शामली श्री एन.पी. सिंह के निर्देशन में शामली पुलिस द्वारा ऑपरेशन सवेरा अभियान के अंतर्गत द हिंदू गुरु इंटरनेशनल स्कूल, गढ़ीपुख्ता में नशा-मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं और विद्यार्थियों को नशे के खतरों से अवगत कराना और समाज में स्वच्छ एवं स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित करना था।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधिकारियों ने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए बताया कि नशा व्यक्ति के जीवन, परिवार और समाज — तीनों के लिए विनाशकारी होता है। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करने की अपील की।
कार्यक्रम में शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने भी सक्रिय भागीदारी की और शामली पुलिस के प्रयासों की सराहना की। मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने कहा कि ऑपरेशन सवेरा जैसे अभियान समाज को बेहतर दिशा देने में अहम भूमिका निभा रहे हैं, और ऐसे कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जाते रहेंगे ताकि जनजागरूकता का दायरा और बढ़ाया जा सके।