शामली। पुलिस अधीक्षक श्री एन.पी. सिंह के निर्देशन में शामली पुलिस द्वारा “ऑपरेशन सवेरा” अभियान के तहत नशा-मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कैराना क्षेत्र के ग्राम बीनडा तथा कम्पोजिट विद्यालय बीनडा में आयोजित हुआ, जिसमें पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों, शिक्षकों और विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराया।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस टीम ने उपस्थित लोगों से संवाद करते हुए बताया कि नशा व्यक्ति, परिवार और समाज के लिए विनाशकारी है। उन्होंने युवाओं को नशे जैसी बुराइयों से दूर रहने और स्वस्थ जीवन शैली अपनाने की सलाह दी। इस अवसर पर छात्रों को नशामुक्त भारत का संकल्प दिलाया गया तथा जागरूकता पम्पलेट्स का वितरण भी किया गया।
एसपी शामली एन.पी. सिंह ने बताया कि “ऑपरेशन सवेरा” के अंतर्गत जिलेभर में ऐसे कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि समाज के हर वर्ग में नशामुक्ति के प्रति जागरूकता बढ़े और युवा एक बेहतर भविष्य की ओर अग्रसर हों।