IMG_20251218_13525981

 

नई दिल्ली में आयोजित प्रतिष्ठित ‘लोकमत पार्लियामेंटरी अवॉर्ड’ समारोह में युवा सांसद इकरा हसन को “Best Debutant Woman Parliamentarian of the Year” के सम्मान से नवाज़ा गया। यह अवॉर्ड भारतीय संसद में उनके सक्रिय योगदान, सकारात्मक हस्तक्षेप और जनता के मुद्दों को सशक्त रूप से उठाने की सराहना में दिया गया।

 

 

इस मौके पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों, सांसदों और विशिष्ट अतिथियों ने इकरा हसन को बधाई दी और उनके युवा नेतृत्व की सराहना की। समारोह में कहा गया कि संसद में उनकी वाक्पटुता, जनहित से जुड़े विषयों पर मुखर रुख और विकासोन्मुख दृष्टिकोण उन्हें नई पीढ़ी के नेताओं में विशेष स्थान दिलाता है।

सम्मान प्राप्त करने के बाद इकरा हसन ने कहा कि यह पुरस्कार न केवल उनके लिए बल्कि उन सभी नागरिकों के विश्वास का प्रतीक है जिन्होंने उन्हें संसद में भेजा है। उन्होंने कहा, “यह सम्मान मेरे सेवा-संकल्प को और मज़बूत करता है। मैं देश के हर वर्ग की आवाज़ संसद तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हूँ।”

इस कार्यक्रम के ज़रिए लोकमत ग्रुप ने भारतीय लोकतंत्र में जनप्रतिनिधियों के योगदान को सम्मानित करने की अपनी परंपरा को आगे बढ़ाया। इकरा हसन का यह सम्मान नई पीढ़ी की महिला नेताओं के लिए प्रेरणास्त्रोत माना जा रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!