शामली, 18 दिसंबर — पुलिस कार्यालय शामली में आज पुलिस अधीक्षक श्री एन.पी. सिंह द्वारा जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई के दौरान जिलेभर से आए फरियादियों ने अपनी-अपनी समस्याएँ पुलिस अधीक्षक के समक्ष रखीं। एसपी ने प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध एवं प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के स्पष्ट निर्देश दिए।
एसपी एन.पी. सिंह ने इस अवसर पर कहा कि जनसुनवाई का उद्देश्य जनता की समस्याओं का शीघ्र और प्रभावी समाधान कर पुलिस पर जनता का विश्वास मज़बूत करना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी शिकायत को अनदेखा न किया जाए तथा प्रत्येक मामले में न्यायसंगत कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
जनसुनवाई के दौरान आम नागरिकों ने पुलिस की कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए सुझाव भी दिए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जनता से प्राप्त हर सुझाव पर विचार कर उसे कार्यप्रणाली में शामिल किया जाएगा ताकि सेवा का स्तर और बेहतर हो सके।