शामली। जनपद शामली में बुधवार, दिनांक 17 दिसंबर 2025 को पुलिस अधीक्षक शामली श्री एन.पी. सिंह द्वारा पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए फरियादियों ने अपनी-अपनी समस्याओं और शिकायतों को पुलिस अधीक्षक के समक्ष रखा।
एसपी शामली ने प्रत्येक फरियादी की समस्या को ध्यानपूर्वक सुना और संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध एवं प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस का दायित्व है कि आम नागरिकों की समस्याओं का निष्पक्ष एवं शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाए, ताकि जनता में पुलिस के प्रति विश्वास और सहयोग की भावना बनी रहे।
जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान उपस्थित पुलिस अधिकारी और कर्मचारीगण को भी निर्देशित किया गया कि आने वाली शिकायतों को गंभीरता से लेकर पारदर्शिता के साथ कार्रवाई करें। श्री एन.पी. सिंह ने यह भी स्पष्ट किया कि लापरवाही या विलंब की स्थिति में संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने जनसंपर्क की महत्ता पर भी बल दिया तथा कहा कि पुलिस और जनता के बीच समन्वय बेहतर होने से अपराध नियंत्रण में भी सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे।