लखनऊ। उत्तर प्रदेश एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) की ऑपरेशनल यूनिट लखनऊ को नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। टीम ने सोमवार को एक सक्रिय गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 49.050 किलोग्राम अवैध गांजा, एक चार पहिया वाहन, दो एंड्रॉयड मोबाइल फोन और ₹450 नगद बरामद किए। बरामद किए गए मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत लगभग 25 लाख रुपये बताई जा रही है।
एएनटीएफ की यह कार्रवाई पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश, अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था, और अपर पुलिस महानिदेशक अपराध के मार्गदर्शन में तथा पुलिस महानिरीक्षक, एएनटीएफ अब्दुल हमीद के निर्देशन में की गई।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अनिकेत मौर्या पुत्र अतुल मौर्या निवासी जिगना पूरे देव, थाना जगतपुर, जनपद रायबरेली के रूप में हुई है। अभियुक्त को ग्राम निगोहा नगराम रोड से मीरखनगर जाने वाली सड़क, थाना निगोहा, जनपद लखनऊ दक्षिणी (कमिश्नरेट लखनऊ) से गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में अनिकेत मौर्या ने बताया कि वह पिछले कई महीनों से अवैध रूप से गांजा की खरीद-फरोख्त कर रहा था। अधिक मुनाफा कमाने के लिए उसने तस्करी का रास्ता चुना और विभिन्न स्थानों पर इसकी सप्लाई करता था। वह सोमवार को माल की डिलीवरी देने जा रहा था, तभी एएनटीएफ टीम ने उसे दबोच लिया।
एएनटीएफ यूनिट लखनऊ की टीम में उपनिरीक्षक पुरुषोत्तम विश्वकर्मा (टीम प्रभारी), हेड कांस्टेबल संगम पटेल, हेड कांस्टेबल दिनेश सिंह, हेड कांस्टेबल मोहम्मद खालिद खान, और कांस्टेबल राजन कुमार शामिल रहे।
इस कार्रवाई में थाना निगोहा कमिश्नरेट लखनऊ की टीम — उपनिरीक्षक आनन्द प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक हर्ष वर्मा, कांस्टेबल मुनेन्द्र कुमार और कांस्टेबल राज करन यादव ने भी सहयोग किया।
गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ थाना निगोहा में मुकदमा संख्या 230/2025, धारा 8/20/29/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।