भदोही, 16 दिसम्बर। उत्तर प्रदेश की एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए उड़ीसा से अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले एक अंतरराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई एएनटीएफ थाना मेरठ और ऑपरेशनल यूनिट प्रयागराज की संयुक्त टीम ने की।
एएनटीएफ की यह कार्रवाई पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश, अपर पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था), अपर पुलिस महानिदेशक (अपराध) तथा पुलिस महानिरीक्षक, एएनटीएफ उत्तर प्रदेश, लखनऊ अब्दुल हमीद के निर्देशन में की गई। बरामदगी के बाद आरोपी के खिलाफ थाना गोपीगंज, जनपद भदोही में मु0अ0सं0 565/2025, धारा 8/20/29/60 एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
टीम ने आरोपी सोनू पाल पुत्र स्व. बदन सिंह, निवासी ग्राम दीपा, थाना जैथरा, जनपद एटा को थाना गोपीगंज क्षेत्र में पाण्डेय जी ढाबा के सामने, प्रयागराज-वाराणसी मार्ग से गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 3 क्विंटल 80 किलो अवैध गांजा, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये, एक कैंटर वाहन, एक मोबाइल फोन और ₹2,160 नकदी बरामद हुई।
पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह वर्ष 2023 में दादरी थाने से अवैध मादक पदार्थ तस्करी के मामले में जेल जा चुका है, जहां उसकी मुलाकात एक अन्य गांजा तस्कर से हुई। जेल से रिहा होने के बाद वही तस्कर उसे उड़ीसा से गांजा लाने वाले गिरोह से जोड़ दिया। इसी गिरोह के लिए यह उड़ीसा से गांजा लेकर भदोही के रास्ते डिलीवरी के लिए जा रहा था कि एएनटीएफ ने उसे दबोच लिया।
गिरफ्तारी करने वाली टीम:
ऑपरेशनल यूनिट प्रयागराज और एएनटीएफ थाना मेरठ के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की। टीम में उपनिरीक्षक मनीष कुमार सिंह, हेड कॉन्स्टेबल धीरेन्द्र, सत्येश राय, नसीम अहमद, कॉन्स्टेबल रोहित, कपिल रावत, नीरज शामिल रहे।
इसके अतिरिक्त थाना गोपीगंज भदोही की टीम के उपनिरीक्षक नथुनी सिंह यादव, हेड कॉन्स्टेबल अशोक कुमार भारती और कॉन्स्टेबल जितेन्द्र शुक्ला ने सहयोग किया।
एएनटीएफ की इस बड़ी सफलता को प्रदेश पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ जारी सघन अभियान की महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है।