सहारनपुर। जनपद के बेहट थाना क्षेत्र में मंगलवार, 16 दिसंबर 2025 को एक महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार, थाना बेहट पुलिस को कलसिया नहर में एक अज्ञात महिला का शव मिलने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जांच में मृतका की पहचान मौहल्ला महाजनान, कस्बा व थाना बेहट निवासी 35 वर्षीय महिला के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। इसलिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
इस पूरे मामले में एसपी ग्रामीण श्री सागर जैन ने बताया कि पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है और घटना की सच्चाई सामने आने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। फिलहाल पुलिस ने क्षेत्र में पूछताछ शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।