सहारनपुर। #ऑपरेशन_सवेरा अभियान के तहत सहारनपुर पुलिस लगातार नशे के अवैध कारोबार पर शिकंजा कसने में जुटी हुई है। इसी क्रम में थाना फतेहपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने सक्रिय कार्रवाई करते हुए एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से 135 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त था और क्षेत्र में नशे का जाल फैलाने का प्रयास कर रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया। पकड़े गए व्यक्ति के विरुद्ध एनडीपीएस ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
एसएसपी सहारनपुर ने ऑपरेशन सवेरा के तहत पुलिस टीम के इस प्रयास की सराहना की है और कहा कि जिले में नशे के कारोबार को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि इसी अभियान के अंतर्गत आने वाले समय में और भी सख्त कार्रवाइयाँ की जाएँगी, ताकि समाज को “नशे के अंधकार से जीवन के उजाले” की ओर ले जाया जा सके।