नोएडा। शातिर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे “ज़ीरो टॉलरेंस अगेंस्ट क्राइम” अभियान के तहत थाना सेक्टर-49 पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने रैकी कर घरों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से चोरी की एक कार, दो मोटरसाइकिलें, आभूषण, विदेशी मुद्रा, ₹45,060/- नकद, तीन कीमती घड़ियाँ, एक LED टीवी, दो लैपटॉप तथा अन्य चोरी का सामान बरामद किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी विभिन्न सेक्टरों में घरों की रैकी कर सुनसान वक्त में ताले तोड़कर चोरी किया करते थे।
थाना सेक्टर-49 पुलिस टीम ने कब्जे से बरामद किए गए सभी सामान को जब्त कर आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने कई और वारदातों में शामिल होने की बात स्वीकार की है। पुलिस अब अन्य साथियों की तलाश में जुटी हुई है।
इस कार्रवाई से क्षेत्रवासियों में पुलिस के प्रति भरोसा और जागरूकता बढ़ी है तथा अपराधियों में भय का माहौल देखने को मिला है।