नोएडा। थाना सेक्टर-63 (सेंट्रल नोएडा) पुलिस ने एक फर्जी लूट की वारदात का खुलासा करते हुए कंपनी का पैसा हड़पने वाले पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों ने सुनियोजित तरीके से कंपनी की रकम गबन की और अपनी करतूत छिपाने के लिए लूट की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने की योजना बनाई थी।
पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी कंपनी में कार्यरत थे और उन्होंने योजनाबद्ध ढंग से नकदी गायब करने के बाद लूट का नाटक रचा। अभियुक्तों ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन गहन पूछताछ और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर सच्चाई सामने आ गई।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने ₹2,00,000 नकद, 02 मोबाइल फोन और एक लाइटर पिस्टल बरामद की है, जिसका इस्तेमाल उन्होंने घटना को असली दिखाने के लिए किया था। पुलिस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है और यह भी जांच रही है कि इसमें किसी अन्य व्यक्ति की भूमिका रही या नहीं।
थाना प्रभारी ने बताया कि ऐसे मामलों में कंपनियों को अपने कर्मचारियों की गतिविधियों पर सतर्क निगरानी रखने की आवश्यकता है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।