कैराना। कैराना लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद प्रदीप चौधरी को पार्टी की राष्ट्रीय परिषद का सदस्य बनाए जाने की घोषणा के बाद समर्थकों में उत्साह की लहर दौड़ गई। सोमवार को स्थानीय बाजारों और चौक-चौराहों पर कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया।
पूर्व सांसद प्रदीप चौधरी को भाजपा के शीर्ष नेतृत्व द्वारा राष्ट्रीय परिषद में शामिल किया गया है, जिसे क्षेत्र के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है। इस अवसर पर समर्थकों ने चौधरी के कैराना स्थित आवास पर पहुंचकर उन्हें फूलमालाएं पहनाईं और बुके भेंटकर शुभकामनाएं दीं।
कस्बे की चौधरी सिताब सिंह मार्किट में कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से मिठाई बांटी। इस दौरान गुरदीप चौधरी, स्वदेश पंवार, अनुज रावल एडवोकेट, गौरव चौहान, विक्की कंसल, सागर चौहान, आदर्श उर्फ मिंटू, शुभम उर्फ कांचा, राहुल चौधरी, सागर और देवराज चौहान सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
वहीं, गांव कंडेला निवासी जसबीर चौहान ने भी सहारनपुर पहुंचकर प्रदीप चौधरी को उनके आवास पर शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर हरपाल भूरा समेत अन्य समर्थक उपस्थित रहे।
सोशल मीडिया पर भी प्रदीप चौधरी को राष्ट्रीय परिषद सदस्य बनाए जाने की खबर वायरल रही। भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय युवाओं ने फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा कर अपनी खुशी व्यक्त की।
स्थानीय नेताओं के अनुसार, पार्टी के संगठनात्मक निर्णय में कैराना क्षेत्र से प्रदीप चौधरी को यह जिम्मेदारी मिलना कार्यकर्ताओं के मनोबल को और बढ़ाएगा। समर्थकों ने उम्मीद जताई कि राष्ट्रीय मंच पर उनकी भागीदारी से क्षेत्र के विकास कार्यों को नई गति मिलेगी।