आगरा। नशे के कारोबार पर उत्तर प्रदेश एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स (ANTFUP) का सिलसिला जारी है। पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के निर्देशन में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत ANTFUP आगरा यूनिट ने NDPS एक्ट में लगभग एक वर्ष से फरार चल रहे एक आरोपी को मुंबई से गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान दिल्ली निवासी युवक के रूप में हुई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, वह वर्ष 2008 में मुंबई आया था और फिल्मी दुनिया में कदम रखने की कोशिश करने लगा। इसी दौरान उसने “फर्जी”, “फैमिली मैन”, और “मिर्जापुर” जैसी कई लोकप्रिय फिल्मों और वेब सीरीज़ में सहायक कलाकार (Background/Side role actor) के रूप में काम किया।
फिल्मी करियर में सफलता न मिलने पर आरोपी ने मादक पदार्थों की तस्करी की राह अपना ली। जांच में सामने आया है कि वह MDMA (सिंथेटिक ड्रग) की सप्लाई में सक्रिय था और कई बार दिल्ली एवं आगरा तक यह नशा पहुंचा चुका है।
आगरा ANTFUP की टीम ने तकनीकी सर्वेलेन्स और मुखबिर तंत्र के माध्यम से मुंबई में आरोपी का ठिकाना खोजा और वहां से उसे गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है और उससे जुड़े अन्य नेटवर्क का भी पता लगाया जा रहा है।
पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक, “एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है। वांछित अपराधियों की तलाश और गिरफ्तारी के लिए लगातार अभियानों को तेज किया गया है।”