IMG-20251215-WA0023

 

कैराना। सोमवार को शामली पुलिस द्वारा ‘ऑपरेशन सवेरा: नशे के अंधकार से, जीवन के उजाले की ओर’ अभियान के तहत स्थानीय लाला नरसिंह दास सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में नशा-मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम एसपी शामली नरेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन एवं एएसपी सुमित शुक्ला के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस की ओर से संचालित हुआ।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए उन्हें अनुशासित, स्वस्थ एवं सकारात्मक जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना रहा। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नशे की लत न केवल व्यक्ति के शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित करती है, बल्कि उसके शैक्षिक, पारिवारिक और सामाजिक जीवन पर भी गहरा नकारात्मक असर डालती है।

छात्रों को संबोधित करते हुए पुलिस टीम ने कहा कि युवाओं को अपने समय और ऊर्जा को शिक्षा, खेलकूद तथा रचनात्मक गतिविधियों में लगाना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि नशे से दूरी बनाकर ही व्यक्ति एक उज्ज्वल भविष्य की दिशा में अग्रसर हो सकता है।

कार्यक्रम में नशे के शारीरिक एवं मानसिक दुष्प्रभावों, नशा तस्करी एवं अवैध गतिविधियों के विरुद्ध पुलिस की सख्त कार्यवाही, नशा छोड़ने हेतु परामर्श एवं हेल्पलाइन सेवाओं जैसी जानकारियाँ साझा की गईं। पुलिस अधिकारियों ने छात्र-छात्राओं से अपील की कि वे स्वयं नशे से दूर रहें एवं अपने आस-पास के लोगों को भी नशा-मुक्त समाज के लिए प्रेरित करें।

उन्होंने कहा कि यदि किसी को किसी भी प्रकार की नशा-संबंधी गतिविधि की जानकारी हो तो वह बिना झिझक पुलिस को सूचित करे। सूचना देने वाले की पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षकगण, स्टाफ तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों ने नशामुक्त समाज के निर्माण का संकल्प लिया। पुलिस टीम में एसआई चंद्रशेखर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!