कमिश्नर नोएडा के निर्देश पर जॉइंट कमिश्नर ने की चौकी प्रभारियों की समीक्षा बैठक
नोएडा। कमिश्नर नोएडा के निर्देश पर जॉइंट कमिश्नर नोएडा द्वारा कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के समस्त चौकी प्रभारियों की कार्य समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में क्षेत्रवार अपराध नियंत्रण, सड़क सुरक्षा व्यवस्था, प्रभावी गश्त प्रणाली और जनशिकायतों के त्वरित निस्तारण को लेकर गहन चर्चा की गई।

जॉइंट कमिश्नर ने चौकी प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अपराध पर अंकुश लगाने और जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बनाए रखने के लिए फील्ड में अधिक समय दें तथा नियमित गश्त सुनिश्चित करें। साथ ही सड़क पर यातायात व्यवस्था सुदृढ़ रखने, दुर्घटनाओं की रोकथाम और विद्यालय समय में ट्रैफिक प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने पर बल दिया गया।
उन्होंने सभी चौकी प्रभारियों को यह भी निर्देशित किया कि जनशिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जाए और शिकायतकर्ता को समयबद्ध समाधान की सूचना दी जाए, ताकि जनता का विश्वास बढ़े और पुलिस की छवि और बेहतर बने।
बैठक में संबंधित क्षेत्राधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों की स्थिति, अपराध नियंत्रण के उपायों और चल रहे अभियानों की स्थिति की जानकारी साझा की। जॉइंट कमिश्नर ने समस्त चौकी प्रभारियों को सतर्कता, टीमवर्क और जिम्मेदारी के साथ कार्य करने की हिदायत दी तथा कहा कि किसी भी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।