कैराना। गांव जहानपुरा में रविवार को आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के सदस्यता अभियान के तहत एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कमलसिंह वालिया मुख्य अतिथि के रूप में जबकि बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक नवाजिश आलम विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे। कार्यक्रम में रिजवान उर्फ चीमा के नेतृत्व में गांव जहानपुरा के दर्जनों लोगों ने आजाद समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
राष्ट्रीय महासचिव कमलसिंह वालिया ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी संस्थापक एवं सांसद एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद ने दलित, शोषित, अति पिछड़े और अल्पसंख्यक वर्ग के अधिकारों और सम्मान की लड़ाई लड़ी है। उन्होंने कहा कि आज देशभर में पार्टी की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है और आम जनता पार्टी की विचारधारा से जुड़ रही है।
पूर्व विधायक नवाजिश आलम ने कहा कि आजाद समाज पार्टी आम आदमी की आवाज बनकर उभरी है। यही कारण है कि उत्तर भारत के कई राज्यों में पार्टी का जनाधार तेज़ी से फैल रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यह पार्टी उत्तर प्रदेश की राजनीति में निर्णायक भूमिका निभाएगी।
कार्यक्रम में पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी नीटू सिंह, रविकांत गौतम, जिलाध्यक्ष शामली प्रदीप कुमार, युवा जिलाध्यक्ष सलीम गुर्जर, टीनू, विनोद सैनी, जुनैद चौहान, जिया-उल-हक, इसरार, कारी राशिद राव, विनोद प्रमुख समेत कई कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे।
