शामली। जिले के सर्विलांस सेल और थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। प्रचलित CEIR (Central Equipment Identity Register) पोर्टल की मदद से अलग-अलग मोबाइल कंपनियों के कुल 111 गुमशुदा मोबाइल फोन, जिनकी अनुमानित कीमत करीब ₹25 लाख रुपये बताई जा रही है, को ट्रेस कर बरामद किया गया है।
सर्विलांस सेल की टीम ने तकनीकी विश्लेषण और मोबाइल आईएमईआई नंबर की निगरानी के माध्यम से यह कार्रवाई की। बरामद सभी मोबाइल फोन उनके वास्तविक स्वामियों को विधिवत सत्यापन के बाद सुपुर्द कर दिए गए।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, CEIR पोर्टल के माध्यम से गुम या चोरी हुए मोबाइल फोनों को ट्रैक करने में अब आसानी हो रही है, जिससे आम नागरिकों को भी बड़ी राहत मिली है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि फोन खो जाने या चोरी होने की स्थिति में तुरंत CEIR पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराएं, ताकि मोबाइल का लोकेशन ट्रेस कर उसे बरामद किया जा सके।
इस अभियान की सफलता से शामली पुलिस की तकनीकी दक्षता और जनता के प्रति संवेदनशीलता दोनों झलकती हैं।