कैराना। एसपी शामली नरेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन में कोतवाली पुलिस ने रविवार को “ऑपरेशन सवेरा: नशे के अंधकार से, जीवन के उजाले की ओर” अभियान के तहत कस्बे के मोहल्ला दरबारकलां में प्रभावशाली नशा-मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति सचेत करना एवं समाज में नशा-मुक्त जीवनशैली को प्रोत्साहित करना रहा।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने बताया कि नशा व्यक्ति के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर गंभीर दुष्प्रभाव डालता है, साथ ही उसके पारिवारिक, सामाजिक और शैक्षिक जीवन को भी प्रभावित करता है। नशे की प्रवृत्ति से व्यक्ति अनुशासन, आत्मविश्वास और नैतिक मूल्यों से दूर होता है, जिससे जीवन की गुणवत्ता गिरती चली जाती है।
पुलिस अधिकारियों ने उपस्थित लोगों और युवाओं से नशे से दूर रहने, शिक्षा और खेलकूद में रुचि बढ़ाने तथा सकारात्मक सोच अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर और संयमित जीवन ही उज्ज्वल भविष्य की कुंजी है।
कार्यक्रम में नशे के विभिन्न शारीरिक, मानसिक और सामाजिक दुष्प्रभावों पर विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही युवाओं को नशे की गिरफ्त में आने से रोकने के लिए प्रभावी उपाय, नशा तस्करी के विरुद्ध पुलिस की सख्त कार्रवाई, नशा छोड़ने हेतु सलाहकार सेवाओं और हेल्पलाइन सुविधाओं की भी जानकारी साझा की गई।
इस अवसर पर एसआई चन्द्रशेखर समेत पुलिस टीम के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की इस पहल की सराहना करते हुए संगठन को धन्यवाद ज्ञापित किया।