नई दिल्ली। शिक्षा मंत्रालय और MyGov India की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वार्षिक संवाद कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा 2026’ के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरु हो गई है। यह विशेष पहल देशभर के कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों को एक ऐसा मंच प्रदान करती है, जहाँ वे परीक्षा से जुड़ी चिंताओं पर खुलकर चर्चा कर सकते हैं और सकारात्मक सोच के साथ उनका समाधान खोज सकते हैं।
‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में आत्मविश्वास बढ़ाना, अध्ययन के प्रति आनंदमय दृष्टिकोण विकसित करना और परीक्षा को तनाव की बजाय उत्सव के रूप में देखने की प्रेरणा देना है। इस संवाद के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी देशभर के छात्रों से सीधा संवाद करेंगे, उनकी समस्याओं को सुनेंगे और उन्हें समय प्रबंधन, लक्ष्य निर्धारण तथा आत्मसंयम जैसे विषयों पर मार्गदर्शन देंगे।
कार्यक्रम में भाग लेने के इच्छुक विद्यार्थी, शिक्षक और अभिभावक MyGov प्लेटफॉर्म पर जाकर innovateindia1.mygov.in वेबसाइट के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं। चयनित प्रतिभागियों को भारत सरकार की ओर से प्रधानमंत्री से मिलने और कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिलेगा।
यह संवाद वर्ष 2026 की शुरुआत में आयोजित किया जाएगा, जो हर साल शिक्षा जगत का प्रमुख आयोजन बन चुका है। पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी लाखों विद्यार्थी, शिक्षक और माता-पिता इस प्रेरणादायी मंच का हिस्सा बनकर परीक्षा के अनुभव को और अधिक सशक्त एवं आनंदमय बनाने की दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं।