देवबंद। स्थानीय अदालत परिसर में शनिवार को आयोजित एक गरिमामय सम्मान समारोह में अधिवक्ता डॉ. शाज़िया नाज़ को उनके अनुकरणीय विधिक योगदान और न्यायिक क्षेत्र में सक्रिय सहभागिता के लिए भव्य रूप से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के चेयरमैन शिव किशोर गौड़ रहे, जिन्होंने डॉ. नाज़ को सम्मान पुस्तक भेंटकर उनके कार्यों की सराहना की और उन्हें अधिवक्ता समाज की प्रेरणास्रोत बताया।
समारोह में सिविल बार एसोसिएशन देवबंद के महासचिव एडवोकेट राकेश कुमार आर्य, वरिष्ठ अधिवक्ता आशीष शर्मा, अधिवक्ता अजय कुमार सहित अनेक अधिवक्ता उपस्थित रहे। सभी ने कहा कि डॉ. शाज़िया नाज़ अपनी निष्ठा, कार्यकुशलता और न्याय के प्रति लगन के लिए देवबंद बार की प्रतिष्ठित अधिवक्ता हैं, जिनके कार्यों से न्यायालय की गरिमा में निरंतर वृद्धि हुई है।
चेयरमैन शिव किशोर गौड़ ने अपने संबोधन में कहा कि देवबंद बार के अधिवक्ता प्रदेशभर में अनुशासन, निष्ठा और विधिक ज्ञान के लिए विशेष पहचान रखते हैं। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता समाज और न्यायपालिका के बीच संवाद व सहयोग का सेतु हैं, जिनकी सक्रिय भूमिका न्याय प्रणाली की नींव को और सुदृढ़ बनाती है।
समारोह के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने कहा कि इस प्रकार के सम्मान समारोह अधिवक्ताओं के मनोबल को बढ़ाते हैं और न्यायिक क्षेत्र में सकारात्मकता का वातावरण निर्मित करते हैं।
कार्यक्रम के अंत में सभी अधिवक्ताओं ने डॉ. शाज़िया नाज़ को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और समाज सेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को सराहा।
