शादी करके ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़
शामली। शामली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना बाबरी पुलिस ने शादी के बहाने ठगी और लूटपाट करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह की सदस्य एक महिला, जो खुद को दुल्हन बताकर शिकार फँसाती थी, को दो अन्य साथियों सहित दबोचा गया है।
थाना बाबरी पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की होंडा सिटी कार, सोने-चाँदी के आभूषण, फर्जी आधार कार्ड, और पैन कार्ड बरामद किए हैं। यह गैंग देश के विभिन्न राज्यों में फर्जी पहचान बनाकर लोगों से शादी करता और मौका पाकर कीमती सामान व नकदी लेकर फरार हो जाता था।
प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि गिरोह के सदस्य पहले सोशल मीडिया या मैट्रिमोनियल साइट्स के ज़रिए संपर्क करते थे। भरोसा जीतने के बाद शादी की रस्में पूरी कर वे परिवार का विश्वास हासिल कर लेते और फिर ठगी की वारदात अंजाम देकर फरार हो जाते।
शामली पुलिस अधीक्षक ने बाबरी पुलिस टीम की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्रवाई महिलाओं के रूप में ठगी करने वाले संगठित अपराधियों के खिलाफ एक अहम सफलता है। फिलहाल पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि इनके नेटवर्क और अन्य संभावित पीड़ितों की जानकारी जुटाई जा सके।