सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचनाओं के खिलाफ सख्ती, DIG ने दिए अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश!
सहारनपुर। डीआईजी सहारनपुर श्री अभिषेक सिंह द्वारा परिक्षेत्र सहारनपुर के तीनों जनपदों—सहारनपुर, शामली एवं मुज़फ्फरनगर—के राजपत्रित अधिकारियों के साथ एक ऑनलाइन गोष्ठी आयोजित की गई। इस गोष्ठी का उद्देश्य आगामी 06 दिसंबर के दृष्टिगत कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा एवं उसे और सुदृढ़ बनाना था।
आज दिनांक 4 दिसंबर को गोष्ठी के दौरान डीआईजी सहारनपुर ने सभी अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने, संवेदनशील स्थानों पर चौकसी बढ़ाने और शांति एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिलेवार संवेदनशील क्षेत्रों का पूर्व चिन्हांकन कर वहाँ उचित संख्या में पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए।
डीआईजी श्री अभिषेक सिंह ने पुलिस बल को रात्रि गश्त, ड्रोन सर्विलांस और पिकेटिंग व्यवस्था को और मज़बूत करने का निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी संभावित उपद्रवी तत्व पर समय रहते प्रभावी कार्रवाई की जाए ताकि कानून-व्यवस्था की स्थिति सामान्य एवं सुदृढ़ बनी रहे।
इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अधिकारी अपने-अपने जनपदों में स्थानीय धर्मगुरुओं, संभ्रांत जनों एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठकें करें और आपसी सौहार्द व शांति का संदेश जनता तक पहुँचाएँ।
डीआईजी सहारनपुर ने विशेष रूप से सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर फैलने वाली भ्रामक, अफवाहनुमा या भड़काऊ सामग्रियों के प्रति संवेदनशील बने रहने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी गलत सूचना या उकसावे वाली सामग्री के प्रसार को तत्काल रोका जाए, और आवश्यक होने पर जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ सख्त विधिक कार्रवाई की जाए।