शामली। जनपद में अपराध नियंत्रण एवं कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से अपर पुलिस अधीक्षक शामली श्री सुमित शुक्ला द्वारा गुरुवार शाम कस्बा कैराना में प्रभावी पैदल गश्त की गई। इस दौरान उनके साथ क्षेत्राधिकारी कैराना तथा थाना कैराना का पुलिसबल भी मौजूद रहा।
पैदल गश्त के दौरान एएसपी सुमित शुक्ला ने मुख्य बाजार, भीड़भाड़ वाले मार्गों, बैंक, पेट्रोल पंप व संवेदनशील क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिस कर्मियों को सतर्कता बरतने, संदिग्ध व्यक्तियों व गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने और आम जनता के साथ बेहतर संवाद बनाए रखने का निर्देश दिया।
गश्त के दौरान एएसपी ने स्थानीय नागरिकों से वार्ता करते हुए उनकी समस्याएं सुनीं और भरोसा दिलाया कि पुलिस सदैव जनता की सुरक्षा के प्रति तत्पर है। उन्होंने कहा कि अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा का माहौल कायम रहे।
पैदल गश्त के दौरान आमजन ने पुलिस की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि नियमित गश्त से उनका सुरक्षा भाव और विश्वास बढ़ा है।